कोरोना से यूपी को मिली निजात, सात जिले हुए संक्रमण मुक्त, नये केस में आई बड़ी गिरावट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सात जिले फिलहाल वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात पा चुके है जबकि 40 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या नौ अथवा उससे कम है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55 नये मामले सामने आये है वहीं 107 मरीज स्वस्थ भी हुये है। इस तरह राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1036 रह गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। 20 जुलाई तक प्रदेश में 4 करोड़ 15 लाख 62 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 3 करोड़ 47 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 67 लाख 65 हजार प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक प्रॉप्त कर ली है।

नेशनल एवरेज से ज्यादा है रिकवरी रेट
उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। वहीं, पॉजिटिविटी दर घटकर 0.02 फीसदी रह गई है। वहीं, बता दें, यूपी में 2,46,186 सैंपल टेस्ट में सिर्फ 55 नए केस पाए गए हैं और 107 लोग कोरोनामुक्त होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. आपको बता दें, देश में सर्वाधिक नमूनों 6,30,73,005 की जांच हो चुकी है।

ये जिले हुए कोरोनामुक्त
अलीगढ़, बलरामपुर, एटा, हाथरस, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ, 45 जिलों में 24 घंटे में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। 30 जिलों में एक अंकों में नए केस आए हैं।

Related Articles

Back to top button