लखनऊ: लविवि के व्हाट्सअप ग्रुप पर फिर आई अश्लील फोटो व मैसेज, जानें फिर क्या हुआ?

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एआईएच विभाग के व्हाट्सअप ग्रुप पर एक बार फिर अराजत तत्व ने अश्लील फोटो और मैसेज भेजे। इन मैसेज को भेजने में भी उसी नंबर को प्रयोग किया गया जो पिछली बार 17 जुलाई को प्रयोग किया गया था। साथ ही इस बार पुराने ग्रुप के अलावा उसी नंबर से एक नया व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें विभाग के कुछ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को जोड़ा और अभद्र भाषा वाले मैसेज भेजे गए। आरोपी ने शिकायत करने वाले छात्र का नाम भी शामिल कर उसे अपशब्द कहे। इस मामले में छात्र-छात्राओं की शिकायत पर चीफ प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने हसनगंज थाने में गुरुवार को एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह मामला लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास (एआईएच) विभाग का है। छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने एआइएच प्रथम प्रश्न पत्र प्रजेंटेशन के लिए ग्रुप बना रखा है। इसमें बीती रात करीब सवा एक बजे उसी नंबर से अश्लील फोटो और मैसेज भेजे गए। आरोप है कि कई शिक्षकों व छात्राओं के नाम से अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ। संबंधित नंबर से यह चौथी बार मैसेज भेजे गए हैं। इसकी शिकायत गुरुवार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ कुलपति प्रो. आलोक राय से ट्वीटर के माध्यम से की गई है।

पढ़ाई के लिए बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप पर अश्लील मैसेज और फोटो आने से परेशान कई विद्यार्थियों ने ग्रुप छोड़ दिया है। उनका कहना है कि मैसेज भेजने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस बाबत लविवि के प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि छात्रों ने फिर से शिकायत की है। इस बार फिर उसी नंबर से एक नया व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर अराजत तत्व ने अश्लील मैसेज भेजे हैं। हसनगंज थाने में दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button