UP में पूर्व से पश्चिम तक धूल भरी आंधी और गर्म हवाएं चलने की चेतावनी

लखनऊमौसम विभाग ने प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही दिन में हीटवेव चलने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण वायुमंडल में हुए परिवर्तन के कारण कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की स्थिति बनी हुई है. वहीं, प्रदेश में 20 से 23 मई तक धूल भरी आंधी व कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है. इधर, गुरुवार को वाराणसी डिवीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, झांसी और आगरा डिवीजन में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से अधिक रहा तो बांदा डिवीजन में सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा तो वहीं, अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button