शपथग्रहण से पहले ही गैंग सरगना के गोदाम पर चला बुलडोजर, पांच पर डकैती का मुकदमा

वाराणसी/फतेहपुर । यूपी में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद अब शपथ ग्रहण से पूर्व ही माफ‍िया और अपराधियों पर बुलडोजर चलने लगा है। लूट और चालक को मारपीटकर फेंकने के मामले में अंरराज्‍यीय लुटेरा गैंग के सरगना का गोदाम पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के भय से आरोपित फरार भी हो गया है। सरिया लदे ट्रेलर को वाराणसी में लूटने व चालक को मार पीटकर प्रयागराज में फेंकने के मामले में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत पांच के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को सरगना के गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया। गाजीपुर के जखनिया ब्लाक थानांतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान सात मार्च, 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाइबासा से 40 लाख रुपये कीमत की 32 टन सरिया लादकर नोएडा, गाजियाबाद के लिए निकले थे। 10 मार्च को वाराणसी में बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक को प्रयागराज में नशीली चाय पिलाकर फेंक दिया था। जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने सरिया लदे ट्रेलर के साथ बिहार के जिला शेखपुरा के कोतवाली कनइया निवासी शातिर निहाल अहमद को दबोचा था। सीओ नगर दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया, चालक रामदरस रविवार दोपहर गाजीपुर स्थित अपने घर पहुंंच गया है। वह हंडिया, प्रयागराज स्थित किसी अस्पताल में भर्ती था। यहां से एक पुलिस टीम पूछताछ के लिए गाजीपुर भेजी गई है। बदमाशों की पिटाई से चालक के चेहरे में काफी चोट के निशान हैं।बंगाल के कोलकाता स्थित सुपर सोनिक लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर चंद्रप्रकाश ने बताया, डकैतों ने सरिया लदे ट्रेलर के साथ 350 लीटर डीजल भी पार कर दिया। पुलिस ने गैंग सरगना ओम प्रकाश बाजपेयी, निहाल खान, इमरान, बिरजू और पवन के खिलाफ वाहन क्षतिग्रस्त कर फर्जी नंबर प्लेट लगाने व डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया, महर्षि स्कूल रोड पर सरगना ओमप्रकाश के हाता में बुलडोजर से गोदाम की दीवार ढहाकर ट्रेलर को निकाला गया। साथ ही शनिवार देर रात सरगना के गांव दावतपुर, मलवां में छापेमारी कर उसका ट्रैक्टर व बाइक को बरामद किया गया। पुलिस ने शहर के जेल के पीछे साईं बिहार कालोनी में करीब एक बीघे में बने उसके आलीशान मकान में छापा मारकर स्कार्पियो व बुलेट बाइक भी बरामद की, लेकिन सरगना नहीं मिला।सरिया लदे ट्रेलर का नंबर नगालैंड का था, लेकिन नंबर प्लेट बदलकर बदमाशों ने झारखंड की लगा रखी थी। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट कब्जे में ले ली है। स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया, सरगना कोलकाता में तीन वर्ष पूर्व वाहनों से तेल चोरी का काम करता था। एक माह पहले खागा हाईवे से सरिया लदा ट्रक लूटने व पुलिस के दबाव में छोड़कर भागने में भी इसी गैंग का हाथ होने की आशंका है। सरगना कोलकाता में हो सकता है।

Related Articles

Back to top button