उन्नाव : महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, राहगीरों ने बचाया
बालूघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नये पुल से एक महिला छलांग लगाकर आत्महत्या करने की प्रयास किया। पुल से निकल रहे राहगीरों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। गंगाघाट के भीमनगर निवासी नीलम पत्नी धीरज पिछले तीन साल से किराये के मकान में रह रही है। महिला ने बताया कि उसका पति धीरज मकान के ही एक किरायेदार युवक से प्रेम-प्रसंग का गलत आरोप लगाते है। जिस कारण नीलम और उसके पति धीरज से आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है।
महिला ने बताया कि बुधवार को भी उसके पति से इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिससे क्षुब्ध होकर नये पुल पर आ गई करीब दोपहर के एक बजे के आसपास महिला ने नये पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की उसी दौरान पुल से निकल रहे राहगीरों ने महिला को बचा लिया और गंगाघाट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आत्महत्या करने के प्रयास का कारण पूछा तो महिला ने आपबीती बताई। पुलिस ने अपने पति के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।