रायबरेली : पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 192/2020 धारा -376 भादवि के वांछित अभियुक्त महेश पुत्र शिवबहादुर निवासी नवाबगंज थाना जगतपुर रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अमरनाथ सिंह थाना जगतपुर , आरक्षी दिनेश शुक्ला थाना जगतपुर , आरक्षी नागेन्द्र सिंह चौहान थाना जगतपुर की सराहनीय भूमिका रही है ।