उत्तर प्रदेश में उमस से मिल सकती है राहत ,झमाझम बारिश के असार
लखनऊ, मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे में मानसूनी हवा चलेगी जिससे भारी बरसात हो सकती है।
आमतौर पर मानसून 10 सितम्बर के आसपास विदा हो जाता है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित हुआ है जिससे अगले पांच दिन तक भारी वर्षा हो सकती है। कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के के मौसम वैज्ञानिक एस एन पांडेय ने कहा कि देश भर में बने मानसूनी सिस्टम में बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र विकसित होने से चक्रवाती हवाओं का दवाब बना हुआ है जो अगले 24 घ्ंटे में और प्रभावी हो सकता है।