Mirzapur-एक जुलाई को चौथी बार आध्यात्मिक नगरी मीरजापुर आएंगे मोहन भागवत

Mirzapur-एक समय था जब भारत देश का विस्तार अफगानिस्तान से लेकर बर्मा व चीन की सीमाओं तक था। प्राचीन भारत के उसी सपने को पूरा करने और अखंड भारत को साकार करने के लिए देवरहा हंसबाबा का आशीर्वाद लेने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चौथी बार आध्यात्मिक नगरी मीरजापुर आएंगे।

Mirzapur-also read-Chhattisgarh- मॉब-लिंचिंग करने वाले हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए : सलीम सैफी

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक जुलाई को मीरजापुर आएंगे। वे विंध्याचल के महुआरी स्थित देवरहा बाबा आश्रम जाएंगे। आश्रम में देवरहा हंसबाबा का आशीर्वाद लेने के साथ रामदूत श्रीहनुमान को सवा मन लड्डू चढ़ाएंगे और पूजन-अर्चन के साथ कैलाश मानसरोवर को भारत में मिलाने को लेकर हवन-पूजन भी करेंगे। मीरजापुर में मोहन भागवत का यह चौथा दौरा होगा।

आश्रम के प्रतिनिधि ने बताया कि आरएसएस प्रमुख एक जुलाई को आएंगे और मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे। विग्रहों की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही, तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भगवान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। वे रात्रि विश्राम के बाद दो जुलाई को प्रस्थान करेंगे। महावीर बजरंगबली और देवरहा हंस बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत आदिशक्ति जगज्जननी मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे।

Related Articles

Back to top button