कोविड-19: योगी सरकार ने जारी की नई गाडलाइन, जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों दिया ये बड़ा निर्देश
लखनऊ। कोरोना टीकाकरण के बीच देश के कई राज्यों कोविड-19 के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि कोविड से ज़्यादा प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था हो और लक्षण मिलने पर RTPCR जांच के लिए नमूने भेजे जाएं।
दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टेस्टिंग के कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स से प्रतिदिन इस विषय में जानकारी ली जाए, जहां देश के अलग-अलग राज्यों के लोग बड़ी संख्या में हाल के दिनों में आए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क समेत कोविड के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए।
वहीं दूसरी ओर, गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा लागू कर दी गई है। बढ़ते कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है। गाजियाबाद में सभी मॉल, स्कूलों और सभी महत्त्वपूर्ण जगहों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। कोरोना महामारी का कहर उत्तर प्रदेश के जेलों में भी देखने को मिल रहा है। कानपुर जेल में 10 कैदियों को कोरोना वायरस होने के बाद जेल के डीजी ने आदेश दिया है कि सभी संक्रमित मरीज जेल की कोरोना बैरक में रखे जाएंगे। पूरी जेल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।