Sonbhadra -महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश:अजीत रावत
Sonbhadra – भारतीय जनता पार्टी जनपद सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विधानसभा रावर्ट्सगंज वार्ड नंबर 13 हर्ष नगर बूथ संख्या 21 22 aur 23 पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अनुसूचित मोर्चा की क्षत्रिय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा मान की बात कार्यक्रम सुना गया।
श्री राम ने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा पीएम मोदी ने संविधान पर भी बात की। ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए दिशा दिखाने वाली रोशनी है, हमारा मार्गदर्शक है। यह भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से वह आज यहां हैं।वही
प्रधानमंत्री ने कहां की प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुंभ लग रहा है!!….महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश.…!!
!!….महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश.…!!
#एकताकामहाकुंभ और खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया पर प्रोत्साहन करते हुए तमाम योजनाओं के बारे में बताया इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिले के महामंत्री विनय श्रीवास्तव बंटी भारती राजेंद्र चौबे आलोक रावत संजय कुमार पासवान दिनेश भारती राम विचार रावत संजय कुमार पासवान सुरेंद्रनाथ संध्या देवी सुनीता देवी अभिषेक चंद्रा राजेश कुमार भारती अमित रावत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे।