Prayagraj Mahakumbh: पानी सप्लाई के लिए बिछ रहा 1249 किमी लम्बा पाइपों का जाल

Prayagraj Mahakumbh: संगम क्षेत्र में महाकुम्भ नगरी बसना शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का पालन करते हुए मेला प्राधिकरण और प्रदेश के सभी प्रमुख विभाग युद्धस्तर पर विकास कार्य में लगे हैं। पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध पानी सप्लाई की कार्यदायी संस्था यूपी जल निगम नगरीय 1249 किलोमीटर लम्बे पाइपों के जाल और 56,000 कनेक्शन की मदद से पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध पानी सप्लाई का कार्य करेगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, सन्यासियों, कल्पवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

30 नवम्बर तक बिछ जाएगा 1249 किमी लम्बा पाईपों का जाल

महाकुम्भ में पूरे मेला क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई का कार्य यूपी जल निगम नगरीय कर रही है। इसके लिए 25 सेक्टरों और 4000 हेक्टेअर में फैले विशाल मेला क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन का जाल बिछाने का काम शुरू हो गया है।

जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता अमितराज ने बताया कि इस बार का मेला क्षेत्र पहले के कुम्भ मेला की तुलना में सबसे बड़ा है। पूरे मेला क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए लगभग 1249 किलोमीटर लम्बा पाइपों का जाल बिछाया जा रहा है। ताकि परेड ग्राउंड, संगम क्षेत्र से लेकर फाफामऊ और अरैल व झूंसी के क्षेत्रों में भी पानी की सप्लाई आसानी से की जा सके। इसके लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से जल निगम नगरीय कार्य कर रहा है, जो 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा।

Prayagraj Mahakumbh: also read- New Delhi: शराब घोटाले की रिश्वत से सजाया गया शीश महल: विजेंद्र गुप्ता

56 हजार कनेक्शन से होगी महाकुम्भ में निर्बाध जलापूर्ति

अधिशासी अभियंता ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों के किनारे, अखाड़ों के शिविरों, कल्पवासियों और प्रशासन के टेंटों तक पानी के लगभग 56,000 कनेक्शन लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे के कनेक्शन और नल लगाने का कार्य 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। अखाड़ों और कल्पवासियों के शिविरों में पानी कनेक्शन लगाने का कार्य उनके शिविर लगाने के साथ-साथ किया जाएगा। पानी सप्लाई का कार्य 85 नलकूप और 30 जनरेटरों की मदद से पम्पिंग स्टेशनों से किया जाएगा। ताकि महाकुम्भ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। कार्य निरिक्षण के लिए सेक्टरवाईज जल निगम के अभियंता और कर्मचारी मेला क्षेत्र में भी तैनात किए जाएंगे।

Back to top button