कोर्ट से यूपी सरकार को लगा बड़ा झटका, इस दिन होगा शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चुनाव
लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक की नियुक्ति करने के निर्णय पर हाईकोर्ट द्वारा सवाल खड़े करने और जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा यूटर्न लिया है। दरसअल कोर्ट के निर्देश के बाद योगी सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड में चेयरमैन की नियुक्ति के फैसले को वापस लेते हुए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि अगले माह 20 अप्रैल को शिया वक्फ बोर्ड में चुनाव होगा। इससे पहले सरकार ने प्रमुख सचिव बीएल मीणा को बोर्ड के प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। दरसअल बीते दिनों प्रशासक नियुक्ति के खिलाफ और चुनाव कराने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा था।
हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि किस प्रावधान के तहत प्रशासक की नियुक्ति की गई है? साथ ही हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव कराए जाएं। वक्फ़ और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी 25 मार्च को कोर्ट को कार्यवाही से अवगत कराएं।