Gurugram- फ्लैट से नौकर 25 लाख रुपये लेकर फरार – पांच दिन बाद हुआ चौरी का खुलासा
Gurugram-शहर की लग्जरी सोसायटी रहेजा एटलांटिक के एक फ्लैट से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। फ्लैट मालिक ने चोरी का शक अपने नौकर पर जताया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
सेक्टर-31 स्थित रहेजा एटलांटिक में रहने वाले तारिक हुसैन ने पुलिस को बताया कि 6-7 महीने पहले नेपाल के रहने वाले रमेश को घर में काम करने के लिए रखा था। अचानक रमेश 15 अप्रैल को बिना बताए नौकरी छोड़कर चला गया। रमेश जब नौकरी छोड़कर गया तो उसे किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया।
Gurugram- Ranchi- मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को ईस्टर की दी शुभकामानाएं
पुलिस को दी शिकायत में तारिक हुसैन ने बताया कि 19 अप्रैल को किसी अन्य व्यक्ति को रुपये देने के लिए उसने अपना सूटकेस खोला तो रुपये गायब थे। रुपये नहीं मिलने पर उसने सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की तो पता चला कि रमेश 15 अप्रैल को भारी बैग लेकर बाहर गया था। तारिक हुसैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे पूरा शक है कि रमेश ही उसके 25 लाख रुपये लेकर गया है। शिकायत मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस रमेश को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।