Trending

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में रिकॉर्ड 30596 नए मामले आए सामने, 129 ने तोड़ा दम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। इसको काबू में लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 को कई निर्देश दिए। उन्होंने मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती की जाए। उन्होंने आदेश दिया कि पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लिया जाए।

इसके अलावा सीएम योगी ने टीम-11 को प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदेश दिया है कि रेमडेसिविर से लेकर सभी जरूरी दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए।

यूपी में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30,596 नए मामले

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। महज 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30,596 मामले सामने आए हैं। जबकि इतने ही समय में 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। केवल लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं। जबकि 22 लोगों की जान गई हैं। पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 191457 है। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9830 पर पहुंच गई है। लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 लोगों की जानें गई हैं।

नोएडा में रिकॉर्डतोड़ मामले आ रहे सामने
नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 700 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 253 मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ के प्राइवेट लैब में ये टेस्टिंग रुकी
उत्तर प्रदेश सरकार हर दिन 2लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट कर रही है लेकिन फिलहाल लखनऊ में कई प्राइवेट लैब में ये टेस्टिंग पिछले करीब 10 दिन से रुकी हुई है। लखनऊ प्रशासन से सभी प्राइवेट लैब को यह कहा था कि वह अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार के कोविड-19 साइट पर अपलोड करेंगे। लेकिन यह रिपोर्ट अपलोड करने में बेहद ही मुश्किल आ रही थी। बैकलॉग काफी ज्यादा जमा हो गया था। उसके बाद लखनऊ प्रशासन ने एसआरएल लालपैथ लैब जैसे कई प्राइवेट लैब्स को नोटिस जारी कर रोक दिया।

Related Articles

Back to top button