यूपी: जौनपुर जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, बंदियों ने अस्पताल में लगाई आग, वीडियो वायरल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur Jail) में जिला जेल में कैदी की मौत के बाद गुस्सा फूट पड़ा. बंदियों ने जमकर बवाल काटा. तोड़फोड़ के साथ ही जेल अस्पताल में आग लगा दी. स्थिति पर काबू पाने जेल प्रशासन को भारी पुलिस और पीएसी फोर्स बुलानी पड़ी. बंदियों का हंगामा घंटो जारी रहा.

स्थिति संभालने गेट बंद कर पुलिस ने आंसू गैस में गोले दागने पड़े. कैदी बागीश मिश्र की मौत के बाद जेल में हंगामा हुआ. बंदियों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विवाद किया. जेल के अंदर की कैदियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. जेल के अंदर से रुक-रुक कर फायरिंग भी होती रही. पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से जेल बैरकों, और परिसर की निगरानी कर रही है.

कैदियों के हमले से कारागार का एक सिपाही घायल भी हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी एसके भगत मौके पर पहुंचे. जौनपुर प्रशासन बंदियों को समझाने का प्रयास कर रहा है.

Related Articles

Back to top button