Tokyo Olympics: भारत ने ओलंपिक हॉकी चैंपियन अर्जेंटीना को चटाई धूल, अगले दौर में बनाई जगह

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए अब तक आज के दिन की शुरुआत बेहतरीन रही है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु की जीत के बाद अब हॉकी में भी भारत से मेडल की उम्मीद बढ़ गई हैं. भारत ने आज पुरुष हॉकी में पूल ए के अपने मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत हासिल की है. भारत की ये 4 मैचों में तीसरी जीत है और वो 9 अंकों के साथ अपने पूल में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने पहले स्पेन और अब रियो ओलंपिक की विजेता अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर ओलंपिक में शानदार वापसी की है और अब वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए.

पहले दो क्वॉर्टर में नहीं हुआ कोई गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ भारत का ये मुकाबला बेहद कड़ा रहा. हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी का खेल दिखाया और वर्तमान चैंपियन पर हावी रही. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं किया गया, लेकिन भारत ने गोल करने के तीन मौके जरूर बनाए. भारतीय टीम ने हालांकि पहले क्वार्टर की तरह दूसरे क्वार्टर में भी गोल करने के मौके बनाए, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली और हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 0-0 ही रहा.

तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनटों में वरुण कुमार ने दिलाई बढ़त
तीसरे क्वॉर्टर के दौरान 43वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. वरुण कुमार ने इसे गोल में तब्दील कर टीम इंडिया को अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त दिल दी. इससे पहले 41वें मिनट में भारत को इस मैच का अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन रुपिंदर पाल सिंह इसमें गोल करने में नाकाम रहे.

अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की और 47वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. अर्जेंटीना की ओर से माइको कसेला ने ये गोल दागा.

अंतिम तीन मिनटों में भारत ने पलटा मैच का पासा
मैच खत्म होने में सिर्फ तीन मिनट का वक्त बाकी था और भारत का अर्जेंटीना के खिलाफ ये मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा था. लेकिन विवेक सागर प्रसाद के शानदार गोल के दम पर भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद मैच के अंतिम पलों में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील कर भारत को इस मैच में 3-1 की निर्णायक बढ़त दिल दी. इस जीत के साथ ही अब भारत का अगले दौर में पहुंचना पूरी तरह से तय है.

Related Articles

Back to top button