रायबरेली: संकटा धाम के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
लालगंज। माता संकटा धाम गेगासों के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। प्रदेश सरकार ने इस धाम के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 50 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से प्रदेश की सभी धर्मस्थलों के सौंदर्यीकरण के क्रम में गेगासों गंगा तट पर स्थित माता संकटा धाम को न केवल सजाया जाएगा।
बल्कि स्नानार्थियों एवं दर्शनार्थियों की सुगमता के लिए शौंचालय, व मंदिर परिसर को टायल्स आदि से सुसज्जित करने व लाइटिंग, पेयजल की उपलब्धता के लिए आरओ प्लांट की स्थापना तथा वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस कायाकल्प परियोजना में शामिल हैं। यह कार्य पर्यटन विभाग की देखरेख में सम्पन्न होगा।
इस मौके पर पर्यटन विभाग की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह के अलावा आशुतोष शुक्ला, बच्चा पांडेय, डलमऊ ब्लाक प्रमुख शिवराम रावत,प्रधान सहनीपुर धर्मेन्द्र सिंह, सतीश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।