फतेहपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। जिले के जहानाबाद कस्बा से गुजरा मुगल रोड हाईवे से बाइक सवार शादाब खान पुत्र नवाब खान निवासी कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर चिल्ली मोड़ के समीप से जैसे ही गुजर रहा था तभी जहानाबाद की ओर से घाटमपुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से उक्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस बल से कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय अपने हमराही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल को पीआरडी जवान बिंदा प्रसाद के साथ वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपचार हेतु भेजकर भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार बाद अधिक घायल अवस्था को देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। वही बताया जाता है कि ट्रक मौके से फरार हुआ और घायल की क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी है।