24 घंटे में कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा, 35,178 नए मामले, 440 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को जहां कोरोना के 25,166 नए मामले पाए गए थे तो वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 10,012 हजार बढ़कर 35,000 से ज्यादा हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 35,178 नए मामले पाए गए और 440 लोगों की मौत हो गई. वहीं 37, 169 लोग डिस्चार्ज किए गए.

इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,14,85,923 और मृतकों की संख्या 4,32,519 हो गई है. नए मामले पाए जाने के बाद अब तक कोरोना के कुल पुष्ट 3,22,85, 857 मामले हो गए हैं. बताया गया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों में 2431 की कमी दर्ज की गई. वहीं ICMR के अनुसार देश में अब तक 49, 84,27,083 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 17,97,559 सैंपल्स की जांच सोमवार को हुई.

भारत में कोविड रोधी टीके की 56 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड 19 रोधी टीके की अब तक 56,06,52,030 खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय की शाम रिपोर्ट के अनुसार देश में आज 50 लाख (55,05,075) टीके लगाए गए.

मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button