कुशीनगर: फाजिलनगर नगर में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं खाक
कुशीनगर। जिले के फाजिलनगर नगर के जूनियर हाई स्कूल के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गयी। जिसमें कई लाख के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों की दो बाइक भी आग की भेंट चढ़ गयी। बाद में पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार को दिन के तीन बजे कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के बगल में बड़ी नहर के पास अचानक से आग लग गयी। वहां दो पेटी डीलरों की डीजल की दुकाने होने के चलते आग अचानक से विकराल रूप पकड़ लिया। आग की जानकारी होने पर कस्बे के लोग मौके पर पहुच बुझाने का प्रयास करना शुरू किये की डीजल से भरे ड्रमों से आग की लपट आसमान में जाने लगी जिसके चलते लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे।
इसी दौरान डीजल से भरे ड्रम एक एक कर विस्फोट करने के बाद आग विकराल रूप पकड़ लिया आग का रौद्र रूप देखकर लोग भी घटना स्थल से दूर हट गये। सूचना के लगभग एक घण्टे बाद पहुचे दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान वहां स्थित सभी दुकाने जल कर खाक हो चुकी थी।
इस आगजनी में सतीश सिंह व पप्पू गुप्ता की डीजल की दुकान, पवन ठाकुर की पान की दुकान, राजेन्द्र की सैलून की दुकान, गौरी शर्मा, राम लाल की होटल की दुकान व बाइक, विनोद पासी, मुकेश, अखिलेश की ठेले पर लगने फल, सब्जी, मीट की दुकाने जल गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष पटहेरवा सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक नंदलाल पाठक, सहित पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद थे।