Dehradoon- कृषि मंत्री ने उर्वरकों को कम से कम उपयोग करने के दिए निर्देश

Dehradoon-  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कृषि के क्षेत्र में उर्वरकों का कम से कम उपयोग और उर्वरकों गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूनों का नियमित रूप से प्रयोगशालाओं में परीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही अत्यधिक मात्रा में उर्वरक का उपयोग के पीछे के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए।

मंगलवार को कैंप कार्यालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने उर्वरकों का उपयोग कम से कम हो इस के लिए नवाचार,गोष्ठी इत्यादि के माध्यमों से किसानों को जागरूक किया जाए।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जनपदवार हर माह मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उर्वरकों की गुणवत्ता का परीक्षण की रिपोर्ट मंत्रालय प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंत्री ने मिलेट्स एवं अन्य फसलों के उत्पाद के बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को किसान के उत्पाद का सही दाम किसानों को मिले तथा कृषकों की उपज को बाजार तक पहुंच बढ़ाने हेतु ठोस रणनीति बनाई जाए। इस दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी विस्तार से जानकारी ली।

इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे,अपर सचिव मनुज गोयल,कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान,निदेशक कृषि केसी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button