रायबरेली: ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान को दबंगों ने दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला

रायबरेली। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने का पुलिस प्रशासन का दावा उस समय ध्वस्त नजर आया जब मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव असनी में मौजूदा ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान को दबंगों ने घेर कर जमकर पीटा। हमलावरों की पिटाई से ब्लाक प्रमुख लहूलुहान हो गए, जबकि चालक और प्रधान भी घायल हो गए। वहीं ब्लाक प्रमुख पर फायर किए जाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है।

तत्काल क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह महराजगंज कोतवाल और बछरावां कोतवाल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। महराजगंज के भाजपा ब्लाक प्रमुख राज कुमार पासी उर्फ राजू मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गांव की ओर मंगलवार सुबह जा रहे थे, तभी गांव के ही एक रहमत अली पुत्र लियाकत अली ने अपनी चार पहिया गाड़ी पहले से रोड के बीचो-बीच लगा दी।

जब भाजपा ब्लाक प्रमुख ने दबंग रहमत अली से चार पहिया गाड़ी हटाने को कहा, तो दबंग ने गाड़ी हटाने से मना कर दिया तथा अपने सहयोगी व साथियों को बुलाकर मौजूदा भाजपा ब्लाक प्रमुख पर सरिया लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे ब्लाक प्रमुख का सिर फट गया। साथ ही उनका ड्राइवर संजय रैदास भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही असनी ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी जब ब्लाक प्रमुख को बचाने के लिए पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। प्रधान को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया। भाजपा ब्लाक प्रमुख राज कुमार पासी का कहना है कि दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।

मामले की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राम किशोर सिंह, महराजगंज कोतवाल मनोज कुमार सिंह और बछरावां कोतवाल राकेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

बताते हैं कि हमलावर दूसरे समुदाय से जुड़े हुए हैं, इस कारण पुलिस को भी पसीना आ रहा है। घटना को लेकर रहमत अली पुत्र लियाकत अली, अंसार अली, मुनव्वर अली, राहुल व मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button