लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के 17 विषयों की आंसर-की जारी कर दी गयी है। जिन विषयों की आंसर की जारी हुई है उनमें फ्रेंच, पर्शियन, एआईएच, एन्थ्रोपोलॉजी, अरब कल्चर, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, हिन्दी, लिंग्विस्टिक, ओरिएन्टल संस्कृत, जूलॉजी, फिजिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, स्टैटिक्स, वेस्टर्न हिस्ट्री, मैथ्स, अरेबिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 2021-22 की स्नातक प्रवेश परीक्षाओं की आंसर-की भी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दी गई है।
3499 ने दी एलएलबी की परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को पीजी प्रवेश परीक्षा के तीसरे दिन अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, व एलएलबी की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में अर्थशास्त्र की प्रवेश परीक्षा में 332 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 171 अनुपस्थित थे। वहीं वनस्पति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 663 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 265 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में हुई एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में 3499 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 985 ने यह परीक्षा छोड़ी दी।