लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में अभिलेखों के खराब रखरखाव पर भड़के मुख्य सचिव, लगाई फटकार
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पत्रावलियों,अभिलेखों के खराब रख-रखाव व परिसर में फैली गन्दगी को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर फटकार लगाई । उन्होंने पत्रावलियों,अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करने और नवीन भवन के जगह-जगह प्लास्टर उखड़ने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के उत्तरदायी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।
एक माह में निष्प्रयोज्य पत्रावलियों,अभिलेखों की रख रखाव व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिये। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सभी प्रभागों,अभिलेखागार,डीएल सेक्शन,परिसर स्थित सभी कार्यालयों कक्षों का भ्रमण कर साफ-सफाई, जन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली । मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत कई प्रशासनिक व विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।