बाराबंकी: पिपरवा घाट पर पांच लोग डूबे, महिला शव बरामद, सर्च आपरेशन जारी

बाराबंकी। रविवार को अपराह्न करीब 1:00 बजे थाना क्षेत्र मसौली के सहादतगंज गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान 5 लोग कल्याणी नदी के पिपरवा घाट पर डूब गये। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, सीओ रामनगर एस.के दूबे व मसौली पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को लगाकर खोजने की कोशिश जिसमें से एक महिला का शव बरामद किया गया बाकी लोगों का कोई पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सहादतगंज गांव में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम के समय गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी।

गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने परिवार के सभी लोग कल्याणी नदी घाट पर गये थे। लेकिन विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी अपने उफान पर आ गईं। जिस कारण नदी की गहराई का अंदाजा लोग नहीं लगा सके और प्रतिमा विसर्जन को गये नारायणधर पांडेय पुत्र हरिश्चन्द (55)वर्ष, नीलेश पटवा पुत्र मदन पटवा ( 35)वर्ष, मुन्नी पटवा पत्नी मदन ( 48) वर्ष, धर्मेंद्र कश्यप पुत्र सीताराम ( 20 )वर्ष व सूरज पटवा पुत्रमदन (18)वर्ष कल्याणी नदी में पैर फिसलने से अचानक डूब गए।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, सीओ रामनगर एस के दुबे ,प्रभारी निरीक्षक मसौली सुमित कुमार श्रीवास्तव ,प्रभारी निरीक्षक कन्हैया पांडे ने तत्काल गोताखोरों को मौके पर बुलाया और नदी में डूबे लोगों को खोजने का प्रयास किया जिसमें से एक महिला का शव बरामद किया गया बाकी लोगों का कोई पता नहीं चल सका।

गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है

एक ही गांव के 5 लोगों के अचानक कल्याणी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया।तो वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बीजेपी क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी,पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा व जैदपुर विधायक गौरव रावत ने मौके पर जाकर पुलिस व ग्रामीणों से मिलकर हालात का जायजा लिया और हर सम्भव मदद की बात कही।

Related Articles

Back to top button