लखनऊ: बच्चे कर रहे थे लंच, अचानक गिरने लगा प्लास्टर, मचा हड़कंप

खनऊ। माध्यमिक की तरह राजधानी में कई प्राथमिक स्कूल भी जर्जर स्थिति में संचालित हो रहे हैं। शनिवार को मोहनलालगंज ब्लॉक निगोहा के मदापुर प्राथमिक विद्यालय की छत का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि ये घटना उस दौरान हुई जब बच्चे बाहर मध्यान्ह भोजन खा रहे थे।

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद बीएसए विजय प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। इस विद्यालय में 105 बच्चे पढ़ाई करते हैं, वहीं विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, प्लास्टर पूरी तरह गिरता जा रहा है। ऐसे में बच्चों के साथ हादसा हो सकता है।

बारिश की नमी बनी मुसीबत

राजधानी में लगातार बारिश के चलते विद्यालयों के भवन में नमी बनी हुई है। ऐसे में विद्यालय क दीवारों पर पर भी दरार आ गयी है। इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय भवन के प्लास्टर में सिर्फ बालू और सीमेंट का प्रयाग किया जाता है, ऐसे में एक बार अगर नमी आ जाये तो फिर बनी रहती है।

बारिश की नमी के चलते विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा है, सोमवार को निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी…मनीष कुमार बीईओ मोहनलालगंज।

Related Articles

Back to top button