सीतापुर: विधायक ने वितरित किए स्मार्ट फोन, सरकार हर माह कराएगी रिचार्ज

कानपुर। पोषण सप्ताह के तहत घाटमपुर तहसील क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विधायक ने स्मार्ट फोन वितरित किए। साथ ही पांच बच्चों का अन्न प्रसन कराया। मंगलवार दोपहर पतारा ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष पहुंचे विधायक उपेंद्र पासवान ने पोषण अभियान के तहत 137 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को स्मार्ट फोन वितरित किया।

विधायक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार ने स्मार्ट फोन (ब्रध निगरानी यंत्र) के रूप में दिया है। जिसका उपयोग वॉट्सएप य फेसबुक तक सीमित नहीं है स्मार्ट फोन का उद्देश्य शिक्षा के बेहतर बनाना व जनता तक सरकार के लाभों को पहुंचाना है। कहा की सभी को एक साथ मिल कर काम करना है। इस दौरान विधायक ने पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रस्म की साथ ही दो बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ पुष्पा अग्निहोत्री ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को स्मार्ट फोन रिचार्ज के लिए हर माह पैसे मिलेंगे। इसके साथ ही कहा कि सभी को स्मार्ट फोन का प्रयोग करना नियमित है। मौके पर सर्वेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा, विमल चक आदि भाजपाई उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button