भारत के खिलाफ अपनी भूमि का इस्तेमाल नहीं होने देगा श्रीलंका : गोटाबाया
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि श्रीलंका किसी को भी ऐसी कोशिश करने की इजाजत नहीं देगा, जिससे भारत की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो। श्री राजपक्षे ने भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ मंगलवार को हुई बैठक के दौरान यह बात कही।
राष्ट्रपति कार्यालय के मीडिया विभाग ने बताया कि इस दौरान उन्होंने श्री श्रृंगला को चीन के साथ श्रीलंका के संबंधों के बारे में जानकारी दी और कहा कि भारत को इस बारे में किसी तरह का संदेह करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भारतीय निवेशकों से श्रीलंका में निवेश करने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म के आसपास की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित मंत्री को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि द्विपक्षीय चर्चा के दौरान श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और श्रीलंकाई सैन्य कर्मियों के लिए भारत में प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।