गहलोत के करीबियों पर छापे
राजस्थान के मुख्यमंत्री के भाई और करीबियों पर ED के छापे मारे जाने से कांग्रेस का आरोप बदले की कार्यवाही जब की भाजपा का कहना है खाद घोटाले सम्बंधित आरोप पहले से है इसकी जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने 2017मे ही दी थी जबकि इस घोटाले के तार 2007 व 2009 से है उस हिसाब से तो जाँच मे इतनी देरी क्यूँ?