अतीक अहमद और गुर्गों पर कसा शिकंजा ,असलहों के लाइसेंस निरस्त
पूर्व सांसद अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा तेज होता जा रहा है. खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक अहमद के दफ्तर से रायफल और पिस्टल बरामद की हैं. इन दोनों शस्त्रों के लाइसेंस को साल 2017 में ही योगी सरकार ने रद्द कर दिया था.
मंगलवार शाम इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह ने हमराहियों के साथ करबला स्थित अतीक के कार्यालय में छापा मारा। करीब एक घंटे तक खोजबीन चली। ऊपरी मंजिल पर बने बेडरूम में रखी आलमारी की तलाश ली गई तो रायफल, पिस्टल के साथ कारतूस बरामद हो गई। इन्हें इसके बाद थाने में जमा कर दिया गया। इधर, धूमनगंज पुलिस ने मरियाडीह निवासी मो. तालिब, आफान, हटवा गांव के जैद अख्तर, कसारी-मसारी निवासी आसिफ दुर्रानी और नसीरपुर सिलना निवासी गुलफुल के बेटे बदूद व आबिद अली तथा रसूलपुर के मो. असगर के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करा दिए
एसएसपी अभिषेक दीक्षित का बयान
प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम आईएस 227 गैंग के सरगना पूर्व सांसद अतीक अहमद के कार्यालय पर खुल्दाबाद पुलिस ने छापेमारी करके दो शस्त्रों की बरामदगी की है. बरामद किए गए दोनों शस्त्रों के लाइसेंस 2017 में ही रद्द कर दिए गए थे. दोनों शस्त्रों के लाइसेंस रद्द होने के बावजूद अतीक अहमद ने शस्त्रों के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी और न ही किसी दुकान पर उन्हें जमा किया. इस बीच शस्त्रों की जानकारी के लिए पुलिस की तरफ से उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद अतीक अहमद के विरुद्ध खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय से दोनों शस्त्रों को बरामद कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अतीक अहमद गैंग से जुड़े सक्रिय गुर्गों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उसके सक्रिय गुर्गों को जल्द ही चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.