बाराबंकी: अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, एक युवती की मौत, चार घायल
बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर सूरतगंज रोड पर आ रहा तेज रफ्तार टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस पर सवार एक युवती की टेंपो के नीचे दबकर मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए मृतका के पिता की तहरीर पर ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना फतेहपुर वाया सूरतगंज रोड पर दोपहर करीब तीन बजे की है। जहां पर टेंपो सवारियां लेकर सूरतगंज जा रहा था। रास्ते में औरंगाबाद मोड़ के पास अचानक ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। जिससे तेज रफ्तार टेंपो सड़क पर पलट कर कुछ दूर घिसटता चला गया। इस पर सवार रेशमा (19) वर्ष, निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना मोहम्मदपुर खाला टेंपो के नीचे दब गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्र राहगीरों व ग्रामीणों ने किसी तरह रेशमा को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। रेशमा बिसवां क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन आसमां के घर गई थी। साथ मौजूद उसका बहनोई वसीम उसे वापस घर छोड़ने आ रहा था। वसीम के अलावा टेंपो पर सवार पूजा पत्नी रवि व एक अन्य सवारी भी घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है। इस विषय पर थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि मृतका के पिता अतीक की तहरीर पर अज्ञात ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।