रायबरेली के कई सीएचसी में हुआ सैकड़ों लोगों का कोरोना टेस्ट

रायबरेली , जिले की कई सी एच सी व पी एच सी में स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर आशा बहूओ और कुछ आम नागरिकों का कोविड-19  कोरोना टेस्ट किया गया बताते चलें कि शिवगढ़ क्षेत्र के रामगंज मजरे पिपरी गांव में  बीती 18 जुलाई की रात में एक दिल्ली से लौटे प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से समूचे  शिवगढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया था इसी के तहत शिवगढ़ सीएससी अधीक्षक लक्ष्मी शंकर सोनकर की पहल पर वार्ड बॉय संतोष कुमार स्टाफ नर्स प्रज्ञा स्टाफ नर्स संध्या सरोज, संतोष बाबू सहित क्षेत्र की आशा बहुओं ने अपनी जांच करवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  इलाज कराने आए कुछ व्यक्तियों ने स्वता अपना कोरोना टेस्ट करावाया रा जिला अस्पताल से आए जांचकर्ता एल टी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया की कोविड-19 के चलते समुदायिक स्वास्थ्य शिवगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों व एंबुलेंस चालकों आशा बहुओं और कुछ स्थानीय लोगों का सैंपल लिया गया है वही आज शिवगढ़ ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने शिवगढ़ ब्लॉक में कार्ययत सभी  ग्राम पंचायत अधिकारियों से लेकर सफाई कर्मी और प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह जगदीशपुर प्रधान शिव पलटन द्विवेदी ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से करोना सैंपल देकर जांचें करवाई जिला अस्पताल से आये हुए जांचकर्ताओं ने बताया कि सभी 50 सैंपल सीएचसी के और 50 शिवगढ़ ब्लॉक के सैंपल लखनऊ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ जाएंगे वहां से 4 दिन बाद रिपोर्ट आएगी ।

Related Articles

Back to top button