अमेठी: समाजसेवी पी.के. तिवारी ने BDO प्रीति वर्मा को किया सम्मानित, कही ये बात
अमेठी। खंड विकास अधिकारी (BDO) प्रीति वर्मा को समाजसेवी पी.के. तिवारी ने सम्मानित किया साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा की। बता दें की काफी दिनों से शुकुल बाजार विकास खंड कार्यालय पर कोई स्थाई खंड विकास अधिकारी नहीं था। जिसके वजह से क्षेत्रवासियों को काफी समस्या हो रही थी। इसके पहले जो भी खंड विकास अधिकारी रहे, वह दो या तीन खंड विकास कार्यालयों की जिम्मेदारी देखते थे।
वहीं नवागत खंड विकास अधिकारी (BDO) प्रीति वर्मा के स्थाई तौर पर शुकुल बाजार आने के बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली हैं। अब क्षेत्रवासियों को खंड विकास अधिकारी से मिलने में मुश्किल नहीं होगी, क्योंकि वह सुबह से शाम तक कार्यालय पर ही बैठती हैं। इस पर प्रीति वर्मा का कहना है कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारना और शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता तक पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य हैं।
साथ ही उन्होंने खंड विकास कार्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। मनरेगा सहित सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता लाई जाए और काम गुणवत्ता के साथ किया जाए। कोई भी शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।