प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण : डीएम

आजमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाए रखने तथा प्रेस की स्वतन्त्रता को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से वर्ष 2020 हेतु गठित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक के प्रारम्भ मे सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया। उन्होने कहा कि प्रेस एवं प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्य, सचिव/जिला सूचना अधिकारी को स्थायी समिति की बैठक नियमानुसार नियमित रूप से कराते रहने तथा पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरण यदि प्राप्त होता है तो उसे समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि इस समय कोरोना कें संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु घर से बाहर निलकते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए 2 गज की दूरी अवश्य रखें।
इस अवसर पर बैठक में जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित अध्यक्ष तथा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी कोई प्रकरण कार्यालय मे प्राप्त नही है। समिति के सदस्यों द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि आगे भी इस तरह का कोई समस्या नही आयेगी। बैठक के अन्त मे सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, आलोक सिंह, अभिषेक उपाध्याय , राजीव चैहान , संतोष कुमार, बृजभूषण उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button