लखनऊ: 16 नवम्बर से केजीएमयू कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
लखनऊ। केजीएमयू में कैडर रीस्ट्रक्चरिंग न होने से नाराज कर्मचारियों ने इलाज ठप करने का अल्टीमेटम दिया है। इस सम्बंध में केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने केजीएमयू वीसी व चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। पांच साल पहले शासन ने कैडर रीस्ट्रक्चरिंग लागू करने का आदेश किया था।
कर्मचारी परिषद ने 25 दिन में इसे न लागू होने पर 16 नवंबर से केजीएमयू में इमरजेंसी सेवाओं को छोडक़र बाकी इलाज बंद कर कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रदीप गंगवार ने बताया कि 2016 में शासनादेश जारी किया गया था कि केजीएमयू के कर्मचारियों की पीजीआई के समान कैडर रीस्ट्रक्चरिंग का लाभ मिलेगा, लेकिन अभी तक इस आदेश को लागू नहीं किया गया है। दो महीने पहले कर्मचारियों ने प्रदर्शन करने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसे लागू करने के निर्देश जारी किये थे।
केजीएमयू प्रशासन ने इसे अमल में लाने की बता कही थी, लेकिन अब तक एक भी कैडर स्ट्रक्चरिंग नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों के प्रमोशन रुके हएु हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक इसका आदेश नहीं जाता है। वह कार्य बहिष्कार को टालेंगे नहीं।