तालिबान ने रूसी राष्ट्रपति के बयान की सराहना, जानें क्या कहा?
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तालिबान को आतंकवादी सूची से बाहर करने की संभावना के संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान का वह स्वागत करता हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति पुतिन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय रूस के राष्ट्रपति के बयान का स्वागत करता है और हम पारस्परिकता के सिद्धांत पर आधारित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य देशों को अफगानिस्तान के प्रति अपने दृष्टिकोण में ‘सकारात्मक बदलाव’ लाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में श्री पुतिन ने कहा था कि रूस को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में स्थिति सकारात्मक तरीके से विकसित हो। उन्होंने कहा था कि तालिबान को आतंकवादी सूची से बाहर करने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए किया जाना चाहिए।