रायबरेलीः यातायात व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रशासन ने शुरू किया होमवर्क

रायबरेली। सड़क सुरक्षा माह को लेकर प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है। नवंबर से एक माह के लिए सड़क सुरक्षा माह चलेगा। इसमें लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसी को लेकर मंगलवार को बचत भवन में बैठक हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने का खाका तैयार किया गया तो साथ ही एनएच की लापरवाही पर एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। असल में नेशनल हाईवे पर कई जगह जानलेवा प्वाइंट्स बने हैं जिन पर सुरक्षा कआ कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

डीएम वैभव श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बैठक ली। इस दौरान एआरटीओ, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष, एनएच के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही स्कूलों के प्रबंध तंत्र ने भी हिस्सा लिया। सबसे पहले शहर में सड़क पर खुदे गड्ढों की बात हुई। इस पर लोक निर्माण विभाग को एडीएम ने ताकीद कराया कि सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए।

ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू श्रीवास्तव ने ऊंचाहार-रायबरेली लिंक रोड पर बनी पुलिया में रेडियम न लगी होने की शिकायत की। साथ ही गोल चौराहा फर भी रेडियम न लगी होने की बात कही। इस पर एसडीएम ने एनएच के अधिकारियों को तत्काल रेडियम लगाने के निर्देश दिए।

स्कूलों में लगेंगे जागरूकता शिविर
यातायात के नियमों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के लिए स्कूलों में जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं स्काउट गाइड ट्रेनर लक्ष्मीशंखर शुक्ला ने स्काउट-गाइड के जरिए जागरूकता रैली तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को छात्र करेंगे जागरूक
शहर में यातायात माह के दौरान स्कूली बच्चे वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही अपने अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे। इस मौके पर एआरटीओ आरके सरोज, मनोज कुमार, सीओ सिटी महिपाल पाठक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button