लद्दाख पर चीनी विवाद पर कांग्रेस का हमला
मनीष तिवारी ने खड़े किये सवाल
विगत दिनों लद्दाख से चीनी सेना के लगातार पीछे हटने और गलवान घाटी समेत फिंगर एरिया पर अवैध कब्जे को छोड़ पुनः 5मई की स्थिति मे बने रहने और LAC के अनुपालन की जानकारी का क्रम जारी था. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इसी पर सवाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है और पूछा है की अमेरिका के साथ हुई डील का खुलासा किया जाये जो पूरा नहीं हुआ और चीन सीमा विवाद अभी तक हल नहीं हुआ.