अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करें चीन और अमेरिका : शी जिनपिंग
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग करना चाहिए, दोनों देशों को न केवल अपने आंतरिक मामलों को सुलझाना चाहिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को भी पूरा करना चाहिए। जिनपिंग ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह बात कही। यह बैठक पहले से तय समयानुसार मंगलवार सुबह शुरू हुई।
चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के अनुसार श्री जिनपिंग ने कहा, “चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहना चाहिए और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बनाए रखना चाहिए। दोनो देश न केवल अपने आंतरिक मामलों को ठीक से सुलझाएं, बल्कि अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को भी पूरा करें।”
अमेरिका-चीन के बीच जारी है तनातनी
अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने यह बैठक की। बाइडन उत्तर पश्चिमी चीन में उइगर समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों के हनन, हांगकांग में लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों को कुचलने, स्व-शासित ताइवान के खिलाफ सैन्य आक्रामकता सहित कई मुद्दों पर बीजिंग की आलोचना करते रहे हैं। वहीं, शी के अधिकारियों ने बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए उस पर चीन के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं।
कोविड-19 के चलते हुई ऑनलाइन बैठक
बाइडन ने बैठक की शुरुआत में कहा, ‘चीन और अमेरिका के नेता होने के नाते यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होती है कि हमारे देशों के बीच जो प्रतिस्पर्धा है, वह टकराव में न बदले। इसकी बजाय यह सरल और सीधी प्रतिस्पर्धा रहे।’ बाइडन यह बैठक ऑनलाइन करने की बजाय शी से आमने-सामने मिलना चाहते थे, लेकिन चीन के राष्ट्रपति कोविड-19 वैश्विक महामारी के मामले सामने आने से कुछ समय पहले से ही देश से बाहर कहीं नहीं गए हैं।