खेल के मैदानों का शुद्धिकरण कर बनाया जाएगा बेहतर: भाजपा सांसद
सीतापुर। सरकार की योजना खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए सांसद खेल स्पर्धा युवा कल्याण का कार्यक्रम विकासखंड के मेला मैदान में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने बच्चों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र सभी खेल मैदानों का शुद्धिकरण कर खेलने लायक बनाये जाएंगे। कस्बा स्थित मेला मैदान में आज सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।
ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा को निखार लाने के लिए भारतवर्ष में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। समस्त संसदीय क्षेत्र के खेल मैदानों को शुद्धिकरण कर खेलने लायक बनाया जाएगा। जिले के हर क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जो ब्लॉक स्तर से निकलकर आगे आए हैं, उनका कार्यक्रम जिले के बिसवां कंदुनी स्टेडियम में किया जाएगा।
जिसमें से विजयी खिलाड़ियों को जिले के क्रीड़ा अधिकारी से प्रशिक्षण दिलवाकर प्रदेश व देश स्तर पर पहुंचाने का काम करूंगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। तत्पश्चात सांसद श्री वर्मा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहीं पर भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर जूट संघ अध्यक्ष चंद्र कुमार मिश्र बापू व कार्यक्रम के संयोजक चंद्र भूषण शुक्ला, संतोष सिंह, छोटेलाल मिश्रा, प्रधानाचार्य मनोज सिंह, त्रिभुवन वर्मा, अभिनय मिश्रा, अशोक शुक्ला सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद रउफ, आकाश सोनकर, जिला व्यायाम प्रशिक्षक राज शर्मा, शकील अहमद पीटीआई ,राजकुमार मौर्य, रामसेवक वर्मा, अनामिका सिंह, मंजू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।