बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर विवाद
कोरोना महामारी और बाढ़ के बीच त्योहारों पर मतभेद
अनेकता मे एकता के दावे की पोल तब खुल जाती है जब आप परम्पराओं और धर्म के बीच मे आएंगे चाहे वो कितनी बड़ी आपदा और महामारी ही क्यूँ ना हो. कोरोना महामारी बाढ़ की चपेट मे आधी से ज्यादा आबादी पर धर्म पर राजनीति ना हो ये कैसे हो सकता है.
सभी धर्मों के त्यौहार महामारी की भेंट चढ़ चुके है आगे भी होगा पर धर्म के ठेकेदार विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहें है आम आदमी को बचना चाहिए इन विवादों से जान है तो जहान है मंदिर मस्जिद गुरद्वारे सब बंद थे ट्रैन बस फ्लाइट सबके चक्के जाम याद रहेगा तो हम सुरक्छित रहेंगे