एम्स गोरखपुर में बनेगा Covid- 19 का लेबल 1 व 2 अस्पताल, सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एम्स की ओपीडी का निरीक्षण किया।कुल 7 मिनट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश दिया कि यहां कोविड-19 बनाया जाए।
डायरेक्टर ने बताया कि कार्यदाई संस्था ने 30 जुलाई तक अस्पताल बना कर देने का वादा किया है। इसके बाद 15 दिन के अंदर हम कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार कर देंगे। पहले 50 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा। इसके बाद 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे।
पहले लेवल वन अस्पताल बनाया जाएगा। जिसमें अलक्षणिक मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दूसरे चरण में लेवल टू अस्पताल बनेगा, जिसमें लक्षण वाले मरीज भर्ती होंगे। उन्होंने कहा कि एम्स की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है। टेलीमेडिसिन के ज़रिए मरीज देखे भी जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने एम्स का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शीघ्र ही वहां एल-2चिकित्सालय बनाने का कार्य पूर्ण कर मरीजों का इलाज प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्हें
अवगत कराया गया कि एम्स में प्रथम चरण में 50 बेड का तथा द्वितीय चरण में भी 50
बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।