महिला अधिवक्ता को नशीला पदार्थ देकर की हैवानियत, आरोपी भी अधिवक्ता
लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में युवती ने अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह चौहान पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इंस्पेक्टर संजय शुक्ल का कहना है की पीड़िता भी अधिवक्ता है।
केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर की है। गोमती नगर निवासी पीड़िता शुक्रवार को दोपहर सवा 11 बजे एक फ़ाइल के सिलसिले में अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह चौहान के गोमती टिम्बर स्थित चैंबर गई थी।
पीड़िता का आरोप है कि वहां अधिवक्ता ने उसे सेब के जूस में कुछ मिलाकर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। दोपहर ढाई बजे होश में आने पर वह किसी तरह से अधिवक्ता के चैम्बर से निकल कर भागी। रात को थाने पहुंच एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।