प्रेगनेंसी के दौरान बेबी के दिमाग को कोरोना नहीं पहुंचा सकता है नुकसान, इस शोध में हुआ दावा

वाशिंगटन। अगर आप गर्भवती हैं और आपको कोरोना हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह वायरस आपके बच्चे के दिमाग को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। एक शोध में दावा किया गया है कि अगर प्रेगनेंसी के दौरान महिला कोरोना संक्रमित हैं तो इस दौरान उसके बेबी के दिमाग को नुकसान नहीं होगा।हाल के एक अध्ययन के अनुसार, गर्भवती महिलाओं में कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण हो तो इसके बाद भी यह संक्रमण भ्रूण (बेबी) के मस्तिष्क पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकता है। यह शोध रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएसएनए) की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया था। बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल बाद इस बात के प्रमाण मिले हैं कि गर्भवती महिलाएं भी वायरस की चपेट में आ जाती हैं। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान मां के संक्रमित होने पर उसके बच्चे के संभावित परिणामों के बारे में बहुत कम जानकारी है। ऐसे में महिलाएं काफी चिंतित होती है। राहत की बात यह है कि इस शोध में साफ बताया गया है कि गर्भावस्था के दौरान बेबी के दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button