सुल्तानपुर : 25000/-₹ का इनामिया अभियुक्त मुड़भेड़ में गिरफ्तार

कुड़वार थाने की पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत 25000 के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मालूम हो कि इसके पहले भी एक इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज इसी क्रम में  थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, बंधुआ कला चौकी प्रभारी राणा प्रताप सिंह ,कांस्टेबल किशन कुमार पटेल, का.सुरेश कुमार, का.विवेक कुमार को सूचना मिली की गैंगस्टर मो.जहीर उर्फ वानर पुत्र रईस अहमद निवासी असरोगा थाना कुड़वार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गैंगस्टर जहीर का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। एसओ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 386/20 धारा 307  भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 387/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसओ श्री पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए इनामिया पर पूर्व में मु.अ.स. 616/20 धारा 2(3)गैंगेस्टर का वांछित अपराधी था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल सुल्तानपुर-पुलिस ने एक व्यक्ति को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर थानाक्षेत्र के गदियाना गांव मोड़ के पास से अकबर अली पुत्र लल्लन निवासी रामनगर,मजरे गदियाना को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह बताया कि ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में पारा चौकी इंचार्ज राजेश राव,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल,गिरिजेश कुमार शामिल रहे। 

Related Articles

Back to top button