लखनऊ के अलीगंज में ज्वैलर्स शॉप के कर्मचारी को गोली मारकर लूटपाट
लखनऊ में दिनदहाड़े अलीगंज इलाके में ज्वैलर्स शॉप में लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि यहां तिरूपति ज्वैलर्स में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट की है। लूट में कितना सामान गया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां अफरातफरी मची हुई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। घायल श्रवण को लखनऊ के ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है।