विकी कौशल संग शादी के लिए घोड़ी पर चढ़कर आईं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ और विकी कौशल कुछ ही देर में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। विकी कौशल और कटरीना कैफ बीते लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैन्स को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। फैन्स का ये इंतजार आज (9 दिसंबर) को पूरा हो जाएगा, जब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कटरीना और विकी के शादी के बाकी फंक्शन्स पूरे हो चुके हैं, जबकि फेरे लेने बाकी हैं। ऐसे में फैन्स कटरीना को दुलहन के रूप में देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच कटरीना की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिस में वो दुलहन के लिबास में घोड़ी पर बैठी हैं। इस फोटो के सामने आने से ही फैन्स काफी एक्साइटिड हो गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कटरीना की एक फोटो शेयर की जा रही है। इस फोटो में कटरीना कैफ दुलहन की तरह सजी हुई हैं और घोड़ी पर बैठी हैं। इस फोटो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वेडिंग फोटो बताकर शेयर कर रहे हैं, हालांकि सच्चाई कुछ और है। कटरीना कैफ की ये फोटो, 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म मेरे ब्रदर की दुलहन की है। इस फिल्म में कटरीना के साथ इमरान खान और अली जफर नजर आए थे। याद दिला दें कि इससे पहले कल्याण ज्वेलर्स के विज्ञापन की एक क्लिप भी कटरीना की शादी के नाम से वायरल हुई थी।