उन्नाव :मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा

उन्नाव। एसपी रोहन पी कनय कड़े निर्देश के बाद हरकत में आयी थाना बिहार पुलिस ने नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का पर्दाफाश किया। एएसपी नार्थ विनोद कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुये जानकारी दी कि किशोरी के परिजनों ने थाना बिहार पुलिस को दुष्कर्म के बाद गला दबाकर जान से मारने संबंधी तहरीर दी थी वही स्थानीय पुलिस घटना की सूचना के बाद से हरकत में आ गयी थी। पुलिस ने तत्काल बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मिली तहरीर के आधार पर थाना बिहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। लगातार स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना बिहार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी हुई थी पूछताछ के दौरान घटना वाले दिन करीब 2:30 बजे मृतका को चौकीदार के लड़के मनोज पासी साथ आखरी बार देखा गया था। जिस पर पुलिस को शक हुआ और मनोज पासी से पुलिस ने पूछताछ की तब मनोज पासी ने बताया कि घटना वाले दिन वह पाटन में मुन्ना अंडे वाले की दुकान पर शाम सात बजे तक था। मनोज पासी लगातार पुलिस के शक के घेरे में बना हुआ था नवागत एसपी रोहन पी कन्या ने बिहार कांड की नए सिरे से जांच की शुरुआत करने के सख्त आदेश दिये और जिसके बाद पुलिस ने पुनः मुन्ना अंडे वाले के साथ कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने बताया मनोज पासी मेरी दुकान में शाम 4 बजे आया था और मैंने पुलिस को झूठ बोला था और मनोज पासी के हाथ की दाहिनी उंगली में चोट भी लगी थी उसने मुझे यह बात पुलिस को बताने के लिए मना किया था जिसके बाद 25 जुलाई को स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना बिहार पुलिस ने मनोज पासी निवासी शुक्ला खेड़ा थाना बिहार से कड़ी पूछताछ की और उसने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि साहब मुझसे गलती हो गई मैंने पहले पुलिस से झूठ बोला था सच्चाई यह है कि 9 मार्च को हमको पुलिया पर मिली थी मैंने उससे बातचीत की थी और उसको पैसे का लालच दे रहा था कि कल मिलना, फिर होली वाले दिन 10 मार्च को मैं शराब पीकर फाग में गया था जहां मृतका को मैंने हैंड पाइप पर पानी पिलाया तथा एक कुरकुरा दिया, उसको अकेला देखकर बहला-फुसलाकर स्कूल के पीछे से होते हुए बाग ले गया, वहां मृतका के साथ दुष्कर्म किया और बेल्ट से उसका गला दबा दिया फिर वहां से मृतका को गांव के ही पास लोन नदी में फेंकने के लिये बाग होते हुए खड़ंजे के पास बांस की कोठी पर ले गया लेकिन खड़ंजे के दोनों तरफ कुछ लोगों को खड़ा देखकर मैं डर गया और मैने उसे वही रख दिया फिर मैं घर गया तथा साइकिल से तकिया पाटन मुन्ना अंडे वाले के यहां चला गया था  शाम को मुन्ना अंडे वाले के साथ घर आया था। बता दे थाना बिहार पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से घटना में प्रयोग किया गया बेल्ट घटना के समय पहने हुए कपड़े एक जोड़ी जूता अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 376, 307,308 आईपीसी व 5/6 पॉस्को अधिनियम में न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना के अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए पचास हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। 

Related Articles

Back to top button