संसद हमले के शहीदों को योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ । संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा, भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिश: नमन। आप सभी का बलिदान हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। सादर नमन!
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन परिसर में आतंकवादियों के कायराना हमले को नाकाम करने में सुरक्षा बल के दो और दिल्ली पुलिस के छह जवान शहीद हुये थे। इस हमले में संसद भवन परिसर में तैनात एक माली की भी गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।