रायबरेली – एमएलसी दिनेश सिंह की सदस्यता बरकरार
जिले के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का पद बरकरार रहेगा । इस बारे में विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने सोमवार को फैसला सुनाया है । ज्ञात हो कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए दिनेश सिंह की सदस्यता रद्द करने की याचिका कांग्रेस ने की थी । जिस पर लंबी सुनवाई के बाद सोमवार को फैसला सुनाया गया है । विधान परिषद में कांग्रेस के दो सदस्य थे । जिसने दिनेश सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और 2019 के लोकसभा आम चुनाव में रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध भाजपा से चुनाव लडा था । कांग्रेस ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि दल बदल विरोधी कानून के अनुसार किसी भी पार्टी में विभाजन के लिए दो तिहाई सदस्यों की संख्या आवश्यक होती है । सोमवार को कांग्रेस की याचिका विधान परिषद सभापति ने ख़ारिज कर दी। हाल ही में कांग्रेसियो द्वारा सदस्यता को लेकर सवाल उठाए गए थे ।जिसमें सुनवाई के बाद नतीजा सुरक्षित रखा गया था। और आज जब फैसला आया तो कांग्रेस चारो खाने चित नजर आई। इसके पहले भी कांग्रेस को मुह की तब खानी पड़ी थी जब रायबरेली के दो कांग्रेसी विधायको अदिति सिंह व राकेश सिंह की पार्टी के गाइड लाइन से इतर काम करने को लेकर उनकी सदस्यता खत्म किये जाने की मांग की थी जिसे विधानसभा अध्यक्ष से सिरे से खारिज कर दिया था वही आज एमएलसी के पद की सदस्यता पर फैसला आने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।